Happy Independence Day बस ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने, उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। Ek Sainik Ne Kya Khoob Kaha Hai… Kisi Gajare Ki Khushbu Ko Mehakta Chhod Aaya Hu, Meri Nanhi Si Chidiya Ko Chahakta Chhod Aaya Hu, Mujhe Chhati Se Apni Tu Laga Lena Aye Bharat Maa, Main Apni Maa Ki Baahon Ko Tarasta Chhod Aaya Hu. दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान। मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान, अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान। कुछ हाथ से मेरे निकल गया, वो पलक झपक के छिप गया, फिर लाश बिछ गयी लाखों की, सब पलक झपक के बदल गया। जब रिश्ते राख में बदल गए, इंसानियत का दिल दहल गया, मैं पूछ पूछ के हार गया, क्यू...